सेंट्रल मेथाडिस्ट चर्च ने गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु को किया याद

मथुरा। आज सेंट्रल मेथाडिस्ट चर्च में गुड फ्राइडे का पर्व मनाया गया जिसमे प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को याद किया गया। आज के दिन ही उन्हें क्रॉस पर लटकाया गया था। इस दिन जीवनभर लोगों में प्रेम और विश्वास जगाने वाले प्रभु यीशु को याद किया जाता है और उनके उपदेशों को सुनाया जाता है।

सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में पास्टर इंचार्ज रेव्ह.श्रीपाल के द्वारा गुड फ्राइडे का संदेश दिया गया । लोगों को बताया गया कि उस समय प्रभु यीशु मसीह ने कैसा महसूस किया गया होगा जब उनको क्रूस पर लटकाया गया था ,उनकी संवेदना ओं को व्यक्त किया गया। बाइबल फाउंडेशन के कोर्डिनेटर व सदभावना फाउंडेशन अध्यक्ष मनीष दयाल ने कहा गुड फ्रायडे एक ऐसा दिन जब यीशु मसीह ने लोगों के लिए बलिदान देकर निःस्वार्थ प्रेम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत किया।

प्रभु यीशु मसीह ने जब उनको क्रूस पर लटकाया गया था तो उन्होंने क्रूस पर से सात वचन बोले थे । उन सात वचनों पर क्रमशः निम्न वक्ताओं ने लोगों के समक्ष अपने विचार रखें ईडी सिंह, पीपी चंद, आभा दयाल, राजमसीह, हिमांशु सिंह, अरूणा, रेव्ह श्रीपाल। पहला वचन-हे पिता इन्हें क्षमा कर क्योंकि यह नहीं जानते कि यह क्या करते हैं।दूसरा वचन- आज ही तू मेरे साथ स्वर्ग लोक में होगा। तीसरा वचन -हे नारी देख यह तेरा पुत्र है।चौथा वचन -हे मेरे परमेश्वर तूने मुझे क्यों छोड़ दिया। पांचवा कलमा -मैं प्यासा हूं। छठा वचन -पूरा हुआ और अंतिम सातवां वचन- हे पिता में अपनी आत्मा तेरे हाथ में सौंपता हूं।

गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए लोगों ने भजन गाए और प्रार्थनाएं करीं और उस दिन को याद किया जब प्रभु यीशु मसीह को सली पर टांगा गया था क्रूसीफाई किया गया था।

प्रार्थना सभा में एम सोलोमन,रबैका,जैरेश,बी लाल,अनिल, अनीता,विकास,रितेश,शबनम,हैनसन, माग्रेट,शोभा,अभिषेक, निखिल,अनुग्रह,प्रशांत,रेजी विलियम,मितेश के साथ बहुत बड़ी संख्या में ईसाई धर्म के अनुयायीयों ने सहभागिता करी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top