मोहाली। पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस की पूर्व महिला DSP राका गेरा को मोहाली CBI कोर्ट ने 6 साल कैद और 2 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। यह सजा करप्शन केस में सुनाई गई है।
बता दें कि सीबीआई ने मोहाली के मुल्लांपुर निवासी एक बिल्डर की शिकायत पर जुलाई 2011 में राका गेरा को सेक्टर-15 स्थित उसकी कोठी से गिरफ्तार किया था। हालांकि जिस बिल्डर ने राका गेरा पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे बाद में वह कोर्ट में गवाही के दौरान वह अपने बयानों से मुकर गया था, लेकिन सीबीआई ने राका गेरा के खिलाफ कुल 49 गवाह बनाए थे। राका को कोर्ट ने 5 फरवरी को दोषी करार दिया था और वहीं से पुलिस ने कस्टडी में ले लिया था।