झारखंड: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव के 40-50 टुकड़े किए, आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand: Live-in partner murdered and body cut into 40-50 pieces, accused arrested

खूंटी। झारखंड के खूंटी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कसाई का काम करने वाले 25 वर्षीय नरेश भेंगरा ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव के 40 से 50 टुकड़े कर जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कुत्ते के पास मिला शव का हिस्सा, खुला मामला
यह मामला 24 नवंबर को तब सामने आया, जब जरियागढ़ थाना क्षेत्र के जोरदाग गांव में आवारा कुत्ते के पास मानव शरीर का हिस्सा देखा गया। इसके बाद पुलिस ने आसपास के जंगल में तलाशी ली और शव के कई टुकड़े बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि आरोपी नरेश पिछले कुछ सालों से तमिलनाडु में 24 वर्षीय महिला के साथ लिव-इन में रह रहा था। हाल ही में वह झारखंड लौटा और बिना बताये दूसरी महिला से शादी कर ली।

जंगल में हत्या और शव के टुकड़े
पुलिस के मुताबिक, 8 नवंबर को जब महिला खूंटी पहुंची, तो नरेश उसे जंगल में ले गया। उसने महिला का गला घोंटकर हत्या की और शरीर के 40-50 टुकड़े कर दिए। नरेश ने शव के टुकड़े जंगल में जानवरों के खाने के लिए फेंक दिए।

पुलिस निरीक्षक अशोक सिंह ने कहा, “आरोपी तमिलनाडु में कसाई की दुकान में काम करता था और चिकन काटने में माहिर था। उसने अपराध कबूल कर लिया है।”

रेप के बाद हत्या की बात आई सामने
पुलिस जांच में पता चला कि महिला को नरेश की शादी की जानकारी नहीं थी। रांची से खूंटी लौटते वक्त नरेश ने उसे अपने गांव के पास जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव के टुकड़े कर दिए।

महिला की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने आखिरी बार फोन पर कहा था कि वह ट्रेन से नरेश के साथ जा रही है।

बैग से मिला आधार कार्ड, आरोपी ने किया कबूल
जंगल में शव के टुकड़ों के पास एक बैग भी मिला, जिसमें महिला का आधार कार्ड और अन्य सामान था। मां की पहचान और नरेश पर शक के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

श्रद्धा वॉकर मामले से तुलना
यह मामला देश को झकझोर देने वाले श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की याद दिलाता है, जिसमें लिव-इन पार्टनर ने युवती की हत्या कर शव के टुकड़े किए थे।

पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा, “आरोपी के खिलाफ हत्या, दुष्कर्म और शव के टुकड़े करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है और मृतका के परिवार को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।”

यह घटना समाज को झकझोरने के साथ-साथ लिव-इन रिश्तों में बढ़ती हिंसा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top