मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है, शुरुआती रुझानों में महायुति गठबंधन आगे चल रही है, जबकि इंडिया गठबंधन के लिए 50 सीटों का आकंड़ा भी पार कर पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है. मतगणना के बीच आरोप प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया है, शनिवार को वोट काउंटिंग के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ईवीएम को लेकर बड़ा सवाल उठाया. स्वरा भास्कर के पति और एनसीपी (शरद पवार गुट) प्रत्याशी फहद अहमद महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर सीट से चुनाव लड़ रहे थे. शुरुआती बढ़त के बाद फहद अहमद को बड़ी हार का सामना करना पड़ा, जिसे लेकर उनकी पत्नी स्वरा भास्कर ने एक्स पर एक पोस्ट कर ईवीएम पर सवाल उठाया.
अणुशक्ति नगर सीट से हारे फहद अहमद
खबर लिखे जाने तक सामने आए आंकड़ों में अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से एनसीपी (शरद पवार गुट) प्रत्याशी फहद अहमद को हार का सामना करना पड़ा है. कई राउंड की मतगणना के बाद शरद पवार के नेतृत्व वाले राकांपा गुट के उम्मीदवार फहद अहमद वर्तमान में अजीत पवार के राकांपा के उम्मीदवार सना मलिक से 3,000 से अधिक मतों से पीछे चल रहे थे और गिनती पूरी होने के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पति को मिली बढ़त के बाद मिली हार देख पत्नी स्वरा भास्कर से रहा नहीं गया और उन्होंने एक्स पर अपनी भड़ास निकाली. स्वरा भास्कर ने चुनाव आयोग से ईवीएम पर सवाल उठाया.
चुनाव आयोग को टैग कर स्वरा ने पूछा ये सवाल
स्वरा ने एक्स पर अंग्रेज और हिंदी में पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे.. अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे?’ उन्होंने आगे लिखा, ‘अणुशक्ति नगर विधान सभा में एनसीपी-एसपी के फहद जिरार अहमद की लगातार बढ़त के बाद… राउंड 17, 18, 19 में अचानक 99% बैटरी चार्जर वाली ईवीएम खुल गईं और बीजेपी समर्थित एनसीपी-अजीत पवार उम्मीदवार ने बढ़त ले ली.’ अपने पोस्ट में स्वरा भास्कर ने चुनाव आयोग और महा विकास अघाड़ी के शीर्ष नेताओं को टैग करते हुए ये सवाल पूछा. स्वरा से पहले उनके पति फहद अहमद ने भी ट्वीट किया कि वह 17वें राउंड तक आगे चल रहे हैं और उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर चुनाव आयोग के पास जाएंगे.
पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे.. @ECISVEEP @SpokespersonECI
अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे ? @NCPspeaks— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 23, 2024