रांची। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिमांड पर गुरुवार को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अगली सुनवाई कल शुक्रवार को होगी। तब तक पूर्व सीएम न्यायिक हिरासत में रहेंगे। ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन की 10 दिन की रिमांड की मांग की है।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर किया था। ED ने आज उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया। ईडी ने 20 जनवरी को हेमंत सोरेन से इसी मामले में पूछताछ की थी।
वकील मनीष सिंह ने कहा कि झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रांची के पीएमएलए कोर्ट से निकल गए हैं। हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 10 दिन की रिमांड की मांग की गई थी लेकिन आदेश सुरक्षित रख लिया गया है और अगली सुनवाई कल होगी
क्या है पूरा मामला?
ED इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें 2011-बैच के IAS अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं, जो राज्य के समाज कल्याण विभाग में निदेशक थे। हेमंत सोरेन के खिलाफ चल रही जमीन घोटाले मामले में कार्रवाई सेना की जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ी है।