AAP से इस्तीफा देकर कैलाश गहलोत BJP में शामिल, बोले- ‘आदर्शों से समझौता किया गया’

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा देने के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें पार्टी मुख्यालय में औपचारिक रूप से BJP की सदस्यता दिलाई।

खट्टर बोले- दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव
कैलाश गहलोत के BJP में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कहा, “यह दिल्ली की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ है। आपने भाजपा में शामिल होने से पहले PM मोदी और पार्टी के काम को देखा होगा। मैं आपका पार्टी में स्वागत करता हूं।”

गहलोत ने किया AAP पर हमला
BJP में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “मैंने AAP में जनता की सेवा करने के उद्देश्य से शामिल हुआ था, लेकिन जिन मूल्यों के लिए हमने पार्टी बनाई थी, वे मेरी आंखों के सामने पूरी तरह से खत्म हो गए।”

गहलोत ने उन आरोपों को भी खारिज किया जिसमें कहा जा रहा था कि यह फैसला ईडी और सीबीआई के दबाव में लिया गया। उन्होंने कहा, “मैंने आज तक कभी किसी के दबाव में कोई फैसला नहीं लिया। यह मेरा स्वतंत्र निर्णय है।”

AAP छोड़ने का कारण
गहलोत ने AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को लिखे अपने त्यागपत्र में पार्टी के उद्देश्यों पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, “हम लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं।”
गहलोत ने केजरीवाल के आवास पर हुए कथित ‘शीशमहल विवाद’ का भी जिक्र किया, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा।

पार्टी में अलग-थलग महसूस कर रहे थे गहलोत
कैलाश गहलोत, जो 2015 से पश्चिमी दिल्ली के जाट बहुल नजफगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, बीते कुछ समय से AAP में खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे थे। पार्टी ने उनके पास से राजस्व और वित्त विभाग लेकर उन्हें आतिशी को सौंप दिया था।

AAP से BJP में शामिल होने का सिलसिला जारी
गहलोत से पहले भी कई AAP नेताओं ने BJP का दामन थामा है। अप्रैल में राज कुमार आनंद, जुलाई में राजेंद्र पाल गौतम और अब कैलाश गहलोत ने पार्टी छोड़ दी।

गहलोत के इस्तीफे से बाहरी दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में AAP की पकड़ कमजोर हो सकती है। वहीं, BJP के लिए यह कदम जाट बहुल इलाकों में अपनी पैठ मजबूत करने का प्रयास माना जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top