उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमवीए को बताया ‘‘अनाड़ी गठबंधन’’

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी (एमवीए) पर तीखा हमला करते हुए इसे ‘‘अनाड़ी गठबंधन’’ करार दिया और इसकी तुलना बिना स्टीयरिंग और पहियों वाले वाहन से की। वाशिम और ठाणे में जनसभाओं को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने एमवीए पर आंतरिक सत्ता संघर्ष में उलझे रहने और विभाजनकारी एजेंडे से प्रेरित होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘‘एकजुट और समृद्ध’’ भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

योगी आदित्यनाथ ने एमवीए गठबंधन में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) और शरद पवार की राकांपा को दिशाहीन बताते हुए कहा कि इसका महाराष्ट्र को आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।

अमित शाह: ‘‘एमवीए की जीत से महाराष्ट्र बनेगा कांग्रेस का एटीएम’’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यदि महा विकास आघाड़ी 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीतती है, तो राज्य कांग्रेस के लिए ‘‘एटीएम’’ बन जाएगा। शाह ने आरोप लगाया कि एमवीए महाराष्ट्र से पैसा इकट्ठा कर दिल्ली भेज देगा और कांग्रेस झूठे वादों से लोगों को गुमराह करती है। शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने संसद में संविधान की फर्जी प्रति दिखाकर लोगों का विश्वास तोड़ा और बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान किया।

उन्होंने आगे कहा कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में पहले स्थान पर पहुंच गया है।

जेपी नड्डा: ‘‘कांग्रेस विभाजनकारी तत्वों की कठपुतली’’
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ‘‘शहरी नक्सलियों’’ के चंगुल में है और भारत को विभाजित करने की मंशा रखने वाले तत्वों के हाथों में कठपुतली बन गई है। नड्डा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनका गठजोड़ उन लोगों के साथ है जो अनुच्छेद 370 को बहाल करने की बात करते हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के इन बयानों के बीच महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मची हुई है, जहां आने वाले चुनावों में एमवीए और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top