मुंबई: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है, और इस चुनावी माहौल के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि वह चुनावी रैलियों में झूठ फैला रहे हैं और बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। इस संबंध में बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।
बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी ने बार-बार बीजेपी पर संविधान को खत्म करने का आरोप लगाया है, जो पूरी तरह से निराधार और गलत है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस नेता ने महाराष्ट्र चुनावी रैलियों में इस तरह के बयान देकर पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है।
केंद्रीय विधि और न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जानकारी दी कि बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के प्रमुख राजीव कुमार से मिला और आरोप लगाया कि 6 नवंबर को एक सभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर संविधान को नष्ट करने का प्रयास करने का दावा किया, जो पूरी तरह से तथ्यहीन है।
मेघवाल ने कहा, “हमने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि इस तरह के भ्रामक बयान रोके जाएं। राहुल गांधी के खिलाफ पहले भी चेतावनियां और नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन वह ऐसे बयानों से बाज नहीं आ रहे हैं। हमने आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 के तहत एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है।”
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने वाले हैं, और इसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं। परिणाम के बाद शिवसेना ने एनडीए से अलग होकर कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई, और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने।