बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपने सियासी कदम से लोगों को हैरत में डाल रहे हैं। पटना में रविवार को चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर सीएम नीतीश का एक अलग ही रूप देखने को मिला, जब उन्होंने बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा का पैर छूकर उनका सम्मान किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
आरके सिन्हा का क्यों छुआ पैर?
पटना सिटी के नोजर घाट पर स्थित आदि चित्रगुप्त मंदिर में चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें आरके सिन्हा भी शामिल थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मंदिर की व्यवस्थाओं और पुनर्निर्माण कार्य को लेकर विशेष निर्देश दिए थे, जिसके लिए सिन्हा ने उनका आभार जताया। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके पैर छूकर आभार व्यक्त किया, जिससे वहां मौजूद लोग चकित रह गए।
आज चित्रगुप्त पूजा के मौक़े पर पूर्व सांसद @RKSinhaOffice ने पटना सिटी इलाक़े में आदि चित्रगुप्त मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री @NitishKumar की प्रशंसा कर रहे थे तब नीतीश कुमार ने उनके पैर छू डाले @ndtvindia @ndtv pic.twitter.com/0puudeOUWu
— manish (@manishndtv) November 3, 2024
पैर छूने के बाद गले भी लगे
मंच से आरके सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार की मंदिर के प्रति विशेष रुचि की तारीफ की। इसके बाद, नीतीश कुमार अपनी सीट से उठकर आरके सिन्हा की ओर बढ़े और उनका पैर छूकर उन्हें सम्मानित किया। सिन्हा ने उन्हें रोकने की कोशिश की और नीतीश कुमार को गले लगाया।
पहले भी नेताओं के पैर छूते नजर आए हैं नीतीश
नीतीश कुमार का किसी वरिष्ठ नेता के पैर छूना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले लोकसभा चुनाव के बाद संसद में एनडीए नेताओं की बैठक के दौरान भी नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए थे।
सियासी हलचलें फिर से तेज
सीएम नीतीश कुमार के इस कदम से सियासी हलचलें फिर से तेज हो गई हैं।