नई दिल्ली: दिवाली से ठीक पहले दिल्लीवासियों को एक बड़ी राहत मिली है। अब दिल्ली के लोग अपनी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन राजधानी के किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में करा सकेंगे। मुख्यमंत्री आतिशी ने ‘एनी वेयर रजिस्ट्रेशन’ पॉलिसी को मंजूरी दे दी है, जिससे रजिस्ट्री के लिए किसी विशेष सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाने की बाध्यता समाप्त हो जाएगी। अब लोग अपनी सुविधा के अनुसार दिल्ली के 22 सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में से किसी में भी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे।
बड़ी सहूलियत, खत्म होगी लंबी लाइन की समस्या
अब प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को किसी निश्चित ऑफिस में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में भीड़ और लंबी कतारों की समस्या कम होगी। इस नई पॉलिसी से उन लोगों को अधिक सहूलियत मिलेगी, जो पहले भीड़ वाले ऑफिसों में अपॉइंटमेंट पाने के लिए परेशान होते थे।
कैसे काम करेगी नई पॉलिसी
मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि दिल्ली के सभी सब-रजिस्ट्रार अब जॉइंट-सब रजिस्ट्रार के रूप में कार्य करेंगे, और पूरे दिल्ली में उनका कार्यक्षेत्र होगा। अब दिल्ली के निवासी 22 सब-रजिस्ट्रार ऑफिसों में से किसी में भी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर अपनी प्रॉपर्टी रजिस्ट्री करवा सकेंगे।
‘एनी वेयर रजिस्ट्रेशन’ पॉलिसी के लागू होने से प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आसान और सुविधाजनक बन जाएगी, जिससे दिल्लीवासियों को काफी राहत मिलेगी।