दिल्ली-NCR में दिवाली से पहले दमघोंटू हवा, AQI 304 तक पहुंचा; यूपी प्रदूषण बोर्ड ने पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेदार

राजधानी दिल्ली और आस-पास के शहरों में दिवाली से पहले ही हवा खतरनाक स्तर तक प्रदूषित हो गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में हर तरफ स्मॉग की चादर दिखाई दे रही है। एक दिन पहले यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 169 दर्ज किया गया था, जो अब बढ़कर 304 हो गया है। यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बढ़ते प्रदूषण के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है।

पाकिस्तान पराली जलाने से बढ़ा प्रदूषण
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बातचीत में यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी डीके गुप्ता ने कहा कि दिल्ली-NCR में प्रदूषण का मुख्य कारण पाकिस्तान में पराली जलाना है। सीमा पार से उठने वाले जहरीले धुएं के साथ-साथ उल्टी दिशा में बहने वाली हवा की वजह से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में एक ही दिन में AQI खराब हो गया है। उन्होंने बताया कि धुएं की यह चादर हवा की गलत दिशा के कारण रुकी हुई है, जिससे प्रदूषण की समस्या और बढ़ गई है।

दिल्ली-NCR स्मॉग से ढका, विजिबिलिटी पर असर

दिल्ली-NCR में हवा न चलने के कारण चारों ओर स्मॉग छाया हुआ है। सोमवार को पालम में विजिबिलिटी 1,000 मीटर और सफदरजंग में 1,500 मीटर तक गिर गई, और कई वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों ने AQI को गंभीर श्रेणी में दर्ज किया।

AQI लेवल के मापदंड
AQI को शून्य से 50 तक ‘अच्छा’, 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक ‘मध्यम’, 201 से 300 तक ‘खराब’, 301 से 400 तक ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 तक ‘गंभीर’ माना जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top