नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हाल की ट्रेन दुर्घटनाओं में किसी प्रकार की तोड़फोड़ की संभावना की जांच के लिए प्रारंभिक जांच शुरू की है। अधिकारियों के अनुसार, आतंकवाद-रोधी एजेंसी के अधिकारी कम से कम चार ऐसे मामलों की जांच कर रहे हैं।
एक अधिकारी ने बताया, “हाल की ट्रेन दुर्घटनाओं/पटरी से उतरने की घटनाओं में तोड़फोड़ की संभावना की जांच के लिए प्रारंभिक जांच पंजीकृत की गई है। अब तक कम से कम चार ऐसे मामलों की जांच की जा रही है।” हालांकि, अभी तक ऐसा कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है जो यह संकेत दे कि इन घटनाओं में तोड़फोड़ का प्रयास किया गया हो।
पिछले महीने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि रेलवे प्रशासन संभावित ट्रेन तोड़फोड़ की घटनाओं के प्रति सतर्क है और एनआईए तथा विभिन्न राज्यों की पुलिस सहित अन्य एजेंसियों के साथ बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा था, “राज्य सरकारों, डीजीपी और गृह सचिवों के साथ संवाद हो रहा है। एनआईए भी इसमें शामिल है। जो भी ऐसी घटना को अंजाम देने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह हमारा संकल्प है।”
अगस्त में, वैष्णव ने कहा था कि कुछ घटनाओं में चिंताजनक प्रवृत्तियाँ सामने आई हैं और रेलवे प्रत्येक घटना की विस्तृत जांच कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा था कि रेलवे ट्रैक पर पत्थर और लोहे की छड़ों को रखने के कारण हुई कुछ घटनाओं की बारीकी से जांच की जा रही है।