मैसूर (कर्नाटक): लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती बी. एम. से मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) साइट आवंटन मामले में पूछताछ की। लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार, यह पूछताछ दो घंटे से अधिक समय तक चली।
लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि पार्वती को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इससे पहले 27 सितंबर को लोकायुक्त पुलिस ने सिद्धारमैया, उनकी पत्नी पार्वती, बहनोई मल्लिकार्जुन स्वामी, देवराजू – जिन्होंने मल्लिकार्जुन स्वामी को जमीन बेची और बाद में उसे पार्वती को उपहार स्वरूप दे दिया – और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। यह कार्रवाई विशेष अदालत के 25 सितंबर को दिए गए आदेश के बाद हुई, जिसमें राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा दिए गए अनुमति आदेश को उच्च न्यायालय ने बरकरार रखा था।
इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मुख्यमंत्री के खिलाफ MUDA द्वारा पार्वती को 14 साइटों के कथित अनियमित आवंटन मामले में प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की है, जो पुलिस प्राथमिकी के समकक्ष होती है।