महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच, एनसीपी (अजित पवार गुट) ने अपने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं, जिनमें पार्टी सुप्रीमो और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार खुद बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा, वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को येवला सीट से और दिलीप वाल्से पाटिल को अम्बेगांव से टिकट दिया गया है।
वफादारों को मिला मौका
इस सूची में अजित पवार के साथ सत्तारूढ़ खेमे में शामिल हुए 26 विधायकों को भी फिर से प्रत्याशी बनाया गया है। अमरावती से सुलभा खोडके और इगतपुरी से हीरामन खोसकर जैसे नाम भी शामिल हैं, जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए थे।
छगन भुजबल येवला से मैदान में
कांग्रेस के दिवंगत नेता माणिकराव गावित के बेटे भरत गावित को नवापुर से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को डिंडोरी से प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा के पूर्व नेता राजकुमार बडोले को अर्जुनी-मोरगांव सीट से टिकट मिला है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को एक चरण में होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।