हमास ने इजरायल पर फिर दागे रॉकेट, हमले को एक साल पूरा होने पर देश में शोक सभाएं

यरुशलम: आज से ठीक एक साल पहले, 7 अक्टूबर को, हमास ने इजरायल पर घातक हमला किया था। इस हमले की पहली बरसी पर हमास ने एक बार फिर इजरायल के तेल अवीव और गाजा सीमा के पास रॉकेट दागे। इजरायली सेना ने बताया कि इन हमलों के बाद मध्य तेल अवीव में सायरन बजने लगे, लेकिन किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। हमास ने यह भी दावा किया कि उसने गाजा के कई हिस्सों में इजरायली सेना पर हमला किया है।

हमास की लड़ाई जारी
यह रॉकेट हमले तब हुए जब इजरायल के नागरिक देश के इतिहास में सबसे घातक हमले की पहली बरसी पर रैलियां निकाल रहे थे और शोक सभाओं का आयोजन कर रहे थे। पिछले साल के हमले ने गाजा में एक बड़े युद्ध को जन्म दिया था, जो इजरायल के लिए एक गहरा घाव साबित हुआ। हमास ने रॉकेट दागकर यह संदेश दिया है कि वह अब भी संघर्ष जारी रखे हुए है। रॉकेट हमलों के चलते तेल अवीव और गाजा सीमा पर हवाई हमले के सायरन बजने लगे।

हमले के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि
सोमवार को इजरायल के नोवा संगीत समारोह स्थल पर, जहां पिछले साल हमास के हमले में लगभग 400 लोग मारे गए थे, सैकड़ों पीड़ित परिवार और उनके मित्र इकट्ठा हुए। परिजनों ने अपने प्रियजनों की तस्वीरों के साथ मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान, जब स्थल के ऊपर सेना के हेलीकॉप्टर गश्त कर रहे थे और धमाकों की आवाजें गूंज रही थीं, तो कई लोग भयभीत हो गए।

यार्डेन नामक 25 वर्षीय युवक के पिता शिमोन बुसिका ने कहा, “हम बता नहीं सकते कि हमने एक साल कैसे बिताया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top