कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. एमएल रंगा की जुबान फिसली, कहा – “प्रदेश कांग्रेस की दमनकारी नीतियों से परेशान”

बावल, हरियाणा: हरियाणा के बावल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. एमएल रंगा की जुबान मीडिया से बातचीत के दौरान फिसल गई। उन्होंने कहा, “पूरा प्रदेश और हल्का कांग्रेस की दमनकारी नीतियों से परेशान है।” हालांकि, पीछे खड़े व्यक्ति ने तुरंत उन्हें टोका, जिसके बाद उन्होंने अपनी गलती सुधारी और कहा, “बीजेपी की दमनकारी नीतियों और कुरीतियों से प्रदेश परेशान है।”

कई बार बदल चुके हैं पार्टी
रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. एमएल रंगा अब तक तीन राजनीतिक दल बदल चुके हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। हालांकि, उनकी इस जुबान फिसलने वाली घटना ने चुनावी माहौल में हलचल मचा दी है।

राहुल गांधी और कुमारी शैलजा के प्रचार को लेकर चर्चाएं
हरियाणा में कांग्रेस का प्रचार अभियान जोरों पर है, लेकिन राहुल गांधी अब तक चुनाव प्रचार से दूर हैं, जिसे लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। कुमारी शैलजा की नाराजगी को इसकी वजह माना जा रहा था, हालांकि अब शैलजा ने कहा है कि उनकी कोई नाराजगी नहीं है और वे जल्द ही प्रचार में उतरेंगी।

5 अक्टूबर को मतदान, 8 अक्टूबर को नतीजे
हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 26 सितंबर को राहुल गांधी भी हरियाणा के चुनावी मैदान में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top