सांगली: महाराष्ट्र के सांगली में बीजेपी नेता नितेश राणे के विवादित बयान पर एआईएमआईएम (AIMIM) नेता वारिस पठान ने उन्हें खुली धमकी दी है। नितेश राणे ने महाराष्ट्र के शहरों में हालिया हिंसक घटनाओं के संदर्भ में कहा था कि पुलिस वालों को 24 घंटे की छुट्टी दे देनी चाहिए, ताकि वे अपनी ताकत दिखा सकें।
वारिस पठान का कड़ा जवाब
वारिस पठान ने कहा, “मस्जिद में आएगा दो टांगों पर, लेकिन जाएगा स्ट्रेचर पर।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी का असली मकसद चुनाव से पहले माहौल को खराब करना है। पठान ने यह टिप्पणी नितेश राणे के बयान पर की, जिसमें उन्होंने पुलिस को छुट्टी देने की बात कही थी।
पुलिस की चुप्पी पर सवाल
वारिस पठान ने कहा कि अगर उन्होंने या उनके समुदाय के किसी व्यक्ति ने ऐसी बातें की होतीं, तो उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया जाता। उन्होंने नितेश राणे के बयान को सुप्रीम कोर्ट के हिसाब से विवादित बताया और सवाल किया कि पुलिस इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।
गणपति विसर्जन में हिंसा के बाद के बयान
गणपति विसर्जन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं पर टिप्पणी करते हुए नितेश राणे ने कहा था कि वे किसी की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, “पुलिस को एक दिन की छुट्टी दे दो, फिर तुम अपनी ताकत दिखाना।”
वारिस पठान ने इस बयान को बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्सा मानते हुए कहा कि राज्य में तनाव का माहौल पैदा करना उनकी मंशा है।