मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खेल उत्सव 2024 का आयोजन, चार खेलों में हुआ टूर्नामेंट

नई दिल्ली:  मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 समारोह के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने “खेल उत्सव 2024” का आयोजन किया। यह आयोजन 27 अगस्त से 30 अगस्त तक नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया।

इस पहले संस्करण में मंत्रालय ने चार प्रमुख खेलों—क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन और टेबल टेनिस—में टूर्नामेंट का आयोजन किया। खेल उत्सव को सफल बनाने के लिए मंत्रालय के 200 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग लिया।

खेल उत्सव के आगामी संस्करणों में और अधिक खेलों को शामिल करने की योजना है, जिससे इस आयोजन को और व्यापक बनाया जा सके।

मेजर ध्यानचंद ट्रॉफी का वितरण समारोह 4 सितंबर 2024 को नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन के पत्र सूचना कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव   संजय जाजू और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top