शांति बनाए रखें, नेता भड़काऊ टिप्पणियों से बचें- ममता बनर्जी

कोलकाता। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और वहां अंतरिम सरकार बनने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ने लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दी है और नेताओं ने भड़काऊ टिप्पणियां न करने की अपील की है.

ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे.’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार इस (बांग्लादेश) मुद्दे पर कैसे काम करना है, इस पर फैसला करेगी. मैं सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील करती हूं कि वे भड़काऊ टिप्पणियां करने से बचें, जिससे बंगाल या देश में शांति भंग हो सकती है.’ उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के कुछ नेता पहले ही इस पर टिप्पणी कर चुके हैं. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.’

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब अंतरिम सरकार कार्यभार संभालेगी. बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने सोमवार को ये घोषणा की. हसीना के देश छोड़कर चले जाने की खबरों के बीच उन्होंने टेलीविजन पर दिए गए अपने संबोधन में कहा, ‘मैं (देश की) सारी जिम्मेदारी ले रहा हूं. कृपया सहयोग करें.’

ऐसी अपुष्ट खबरें है कि वह (हसीना) भारत के किसी शहर के लिये रवाना हो गई हैं. सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की और उन्हें बताया कि सेना कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी. देश भर में विरोध प्रदर्शनों के बीच जनरल ने कहा कि उन्होंने सेना और पुलिस दोनों से गोली न चलाने को कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top