आपने दिल्ली को गच्चा दिया’: चाचा शिवपाल पर निशाना साधने को लेकर अखिलेश यादव ने सीएम योगी को दिया जवाब

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर पलटवार किया था. सीएम योगी ने हाल ही में अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ना बनाने के मुद्दा उठाया. यूपी विधानसभा सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने नए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का स्वागत करते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला बोला था. सीएम योगी ने अपने बयान में कहा, ‘नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर मैं आपको (माता प्रसाद) बधाई देता हूं… एक अलग विषय है कि आपने चाचा को गच्चा दे दिया. चाचा बेचारा हमेशा ही ऐसे मार खाता है. उनकी नीयत ही ऐसी है. क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है.’

सीएम योगी की टिप्पणी पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा, ‘मैंने धोखा नहीं दिया, ‘उन्होंने (सीएम योगी) दिल्ली को धोखा दिया है. उन्होंने दिल्ली को गच्चा दिया.’ समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने भी सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमें गच्चा नहीं मिला है. माता प्रसाद वरिष्ठ नेता है. हम समाजवादी पार्टी है, अभी लोकसभा इलेक्शन में आपको सपा ने गच्चा दिया. मैं ये कहना चाहता हूं कि 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी. मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि 2027 में आपका डिप्टी सीएम आपको फिर धोखा देगा.’

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार को अपने काम में और दिलचस्पी दिखानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार को अपने काम में अधिक दिलचस्पी दिखानी चाहिए. उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल क्षेत्र बाढ़ से जूझ रहा है. बिजली संकट है, गांवों में हफ्तों तक बिजली कटौती होती है. वह जिस पद पर हैं, अगर वह अपने काम पर ध्यान दें और युवाओं के लिए नौकरियां, मुझे लगता है कि यह उत्तर प्रदेश और देश के हित में होगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top