दुनिया के पर्यावरण संवर्धन में उत्तराखंड का महत्वपूर्ण योगदान – सूर्यकान्त धस्माना

क्लीन एंड ग्रीन सोसाइटी ने प्रेमनगर में किया पौधारोपण

देहरादून। देश और दुनिया के पर्यावरण में उत्तराखंड का महत्वपूर्ण योगदान है जिसे और सशक्त करने के लिए हमको निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए यह बात आज प्रेमनगर के विभिन्न स्थानों में क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट सोसाइटी द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कही। राजकीय चकित्सालय प्रेमनगर में पौधा रोपने के बाद उन्होंने कहा कि धरती के पर्यावरण को शुद्ध वा स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है कि धरती का तैंतीस प्रतिशत हरा भरा वन हो लेकिन वह बहुत कम है और उत्तराखंड राज्य का योगदान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारे पास कुल भूमि का ६७ प्रतिशत वन भूमि है जिसमें ४७ प्रतिशत वन है।

धस्माना ने कहा कि जिम कार्बेट नेशनल पार्क व राजा जी नैशनल पार्क व छह वन अभ्यारण व गंगा जमुना और शारदा और अनेक सहायक नदियां बुग्याल हैं जो पर्यावरण को शुद्ध रखने में सहायक होते हैं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राम कपूर(अध्यक्ष)सुमित खन्ना अमरनाथ कुमार,जेपी किमोठी,अमित चौधरी, शंभू शुक्ला,संजय भाटिया,दीपक वासुदेव, गगन चावला,विश्वास शर्मा, दिवाकर, प्रवीन, नितिन कुमार, लोहित पाण्डे आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top