चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हुई डिरेल, 4 लोगों की मौत, हेल्पलाइन नंबर जारी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे बेपटरी हो गए. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे की जानकारी ली और अधिकारियों को हादसा स्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इस बीच रेलवे के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. गोंडा के नजदीक एक्सप्रेस डिरेल हुई है. अभी तक इस दुर्घटना में 4 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा में पलट गए हैं. गोंडा-झिलाही के बीच पिकौरा के पास ये हादसा हुआ है. हादसे से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें इस लाइव लिंक के साथ…

डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस हादसा: लखनऊ और बलरामपुर से एनडीआरएफ की एक-एक टीम गोंडा भेजी गई। ट्रेन हादसे में बचाव कार्य के लिए 5 एंबुलेंस तैनात की गईं और मौके पर और एंबुलेंस भेजने के आदेश दिए गए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से एसडीआरएफ की टीमें भेजी गईं.

उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एसडीआरएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है.

ट्रेन डिरेल पर सीएम योगी ने किया ट्वीट
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘गोंडा जिले में ट्रेन दुर्घटना बेहद दुखद है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य करने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. मैं भगवान श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक ट्रेन के कुछ डिब्बों के पटरी से उतर जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी तथा 20 अन्य जख्मी हो गये. ट्रेन के दोनों लोको पायलट सुरक्षित हैं. 40 सदस्यीय मेडिकल टीम सहित मौके पर 15 एंबुलेंस मौजूद है. और अधिक मेडिकल टीम और एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंच रही हैं.

रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये हैं.
1. गोण्डा – 8957400965
2. लखनऊ – 8957409292
3. सीवान – 9026624251
4. छपरा – 8303979217
5. देवरिया सदर- 8303098950

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top