उत्तरी नाइजीरिया में ढहा दो मंजिला स्कूल, 154 फंसे- 22 छात्रों की मौत

Two-storey school collapses in northern Nigeria, 154 trapped - 22 students dead

नई दिल्ली। उत्तर-मध्य नाइजीरिया में शुक्रवार को दो मंजिला स्कूल के ढहने से 22 छात्रों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. प्लैटो राज्य के बूसा बुजी में स्थित ‘सेंट्स एकेडमी कॉलेज’ की इमारत उस वक्त ढह गई जब बच्चे सुबह पढ़ाई करने के लिए पहुंचे थे. इन बच्चों में अधिकतर की उम्र 15 वर्ष या उसे कम थी. प्लैटो पुलिस के प्रवक्ता अल्फ्रेड अलाबो ने बताया कि इमारत ढहने से मलबे में कुल 154 छात्र फंस गए थे.

फंसे हुए 154 स्टूडेंट्स में से 132 को बाहर निकाल लिया गया और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस हादसे में 22 छात्रों की मौत हो गई. नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि इमारत ढहने के बाद बचाव और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ सुरक्षा बलों को भी घटनास्थल पर तत्काल तैनात किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top