टीएमसी नेता सौगत रॉय को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगत रॉय ने दावा किया कि उन्हें फोन पर धमकी मिली है कि अगर पार्टी के गिरफ्तार नेता जयंत सिंह को जल्द ही रिहा नहीं किया गया, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अरियादाहा इलाके से आने वाले जयंत 30 जून को भीड़ द्वारा की गई हिंसा की घटना के मुख्य संदिग्ध हैं और पुलिस ने उन्हें पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था।

अरियादाहा दमदम लोकसभा क्षेत्र के अतर्गत आता है, जहां से सौगत रॉय चार बार के सांसद हैं। रॉय ने बुधवार को बताया, “मुझे एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने दावा किया कि अगर मैंने जयंत सिंह की रिहाई सुनिश्चित नहीं कराई, तो मेरी हत्या कर दी जाएगी।” उन्होंने कहा, “फोन करने वाले शख्स ने यह भी कहा कि अगर मैं अरियादाहा गया, तो मुझे मार दिया जाएगा। धमकी भरा फोन दो बार आया और फोन करने वाले शख्स ने मुझसे गाली-गलौज भी की। मैंने बाद में बराकपुर पुलिस आयुक्त से संपर्क किया और उनसे फोन करने वाले श्ख्स का नंबर ट्रैक करने का अनुरोध किया। मैंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है।”

जयंत सिंह को 30 जून को कॉलेज के एक छात्र और उसकी मां से मारपीट के संबंध में गिरफ्तार किया गया था। लोगों के एक समूह के मां-बेटे की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने एक पुराने वीडियो के प्रसारित होने के बाद जयंत के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया। इस वीडियो में अरियादाहा में लोगों का एक समूह एक लड़की से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा था। घटना के संबंध में जयंत के एक करीबी साथी को भी मंगलवार रात को गिरफ्तार किया गया था।

यह इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी थी। जयंत को एक अन्य मामले में 2023 में भी गिरफ्तार किया गया था और वह जमानत पर बाहर थे। इलाके में सत्तारूढ़ पार्टी से जयंत की नजदीकी के बारे में पूछे जाने पर रॉय ने कहा, “पहले हुई गिरफ्तारी के बाद वह गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहे। यह नजदीकी के बारे में नहीं है। अगर पार्टी को कोई शिकायत मिली होती, तो हम उसकी जांच करते।”

इनपुट- एजेंसी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top