नई दिल्ली। हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया। साथ ही 1990 बैच के अधिकारी अनुराग रस्तोगी को नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है। सरकारी आदेश के अनुसार, रस्तोगी को गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय प्रशासन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा, अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में वह वित्त एवं योजना विभागों का कार्यभार भी संभालते रहेंगे।
गृह सचिव बने अनुराग रस्तोगी
मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद गृह सचिव का अतिरिक्त पदभार संभाल रहे थे लेकिन अब रस्तोगी प्रदश के गृह सचिव का पदभार संभालेंगे। 1990 बैच के अधिकारी अनुराग रस्तोगी गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय प्रशासन विभागों के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव की भूमिका संभालेंगे।
रस्तोगी गृह विभाग में अपनी नई भूमिका के साथ-साथ वित्त और योजना विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारियां संभालते रहेंगे। इस फेरबदल में वे मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की जगह गृह सचिव बनेंगे। इस फेरबदल की उम्मीद लोकसभा चुनावों और इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले की जा रही थी। इससे पहले हरियाणा सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और हरियाणा पुलिस सेवा में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए 23 आईपीएस और 27 हरियाणा पुलिस सेवा अधिकारियों का तबादला किया था।
हाल ही में हुए फेरबदल में अन्य प्रमुख नियुक्तियों में, अनुराग अग्रवाल, जो पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी और चुनाव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे, को सिंचाई और जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। फूल चंद मीना, जो वर्तमान में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं, हिसार संभाग के आयुक्त के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे।
गीता भारती, जो पूर्व हिसार संभाग की आयुक्त और हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम की प्रबंध निदेशक हैं, अब अंबाला संभाग की आयुक्त के रूप में कार्य करेंगी। अंकुर गुप्ता, जो पहले कृषि और किसान कल्याण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव थे, को सहकारिता विभाग और कार्मिक विभाग (नियुक्तियों) में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है।
आनंद मोहन शरण, जो पर्यावरण, वन और वन्यजीव विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर थे, अब अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ श्रम विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे। सहकारिता विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव रहे राजा शेखर वुंडरू अब कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार संभालेंगे।
उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव रहे विनीत गर्ग को स्कूल शिक्षा विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग के महानिदेशक एवं उच्च शिक्षा विभाग के सचिव राजीव रतन अब अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा करनाल संभाग के आयुक्त का कार्यभार भी संभालेंगे।