नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को हुई भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई, इस दुर्घटना के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है. बीते दिनों धार्मिक उपदेशक भोले बाबा के ‘सत्संग’ के लिए सिकंदराराऊ क्षेत्र के फुलराई गांव में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे, जिसमें भगदड़ मचने से कई महिलाओं और मासूम बच्चों सहित पुरुषों ने भी जान गंवाई. मामले की जांच के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमेटी गठित की है, वहीं सत्संग का आयोजन करने वाला बाबा भोले नाथ घटना के बाद से लापता है. भगदड़ में मारे गए 121 लोगों के परिजनों के लिए सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिख इस घटना पर दुख जताया.
व्लादिमीर पुतिन ने भेजा शोक संदेश
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में रूसी दूतावास ने एक्स पर लिखा, ‘रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर प्रदेश में हुई दुखद भगदड़ पर भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा है. कृपया उत्तर प्रदेश में दुखद दुर्घटना पर सबसे गंभीर संवेदना स्वीकार करें.’ अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को हाथरस में एक धार्मिक कार्यक्रम में भगदड़ मच गई, जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए. इस दुखद घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी यूपी में भगदड़ में हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.
कार्यक्रम में शामिल हुए अनुमति से ज्यादा लोग
विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ में लोगों की दुखद मृत्यु से अत्यंत व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं.’ इस बीच, पुलिस ने ‘भोले बाबा’ की तलाश में मैनपुरी जिले के राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में तलाशी अभियान चलाया, जिसने हाथरस में सत्संग आयोजित किया था जहां मंगलवार को भगदड़ मच गई थी. तलाशी अभियान पर बोलते हुए डिप्टी एसपी सुनील कुमार ने कहा, ‘हमें परिसर के अंदर बाबा जी नहीं मिले…वो यहां नहीं हैं.’ अलीगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजकों सहित कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, क्योंकि कार्यक्रम में अनुमति संख्या से अधिक लोग शामिल हुए थे.
https://twitter.com/RusEmbIndia/status/1808422025712500823