दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची भगदड़

 नई दिल्ली। दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है. फ्लाइट को जांच के लिए एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया. एयरपोर्ट के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, विमानन सुरक्षा और एक बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर हैं और फ्लाइट की जांच कर रहे हैं.

दिल्ली से वाराणसी जाने वाली Indigo 6E2211 फ्लाइट में बम की खबर के बाद रोका गया था. यात्रियों को रनवे पर ही बहुत तेजी के साथ फ्लाइट से नीचे उतरते हुए देखा गया. यात्री डर के मारे खिड़कियों से ही नीचे उतरने लगे. लगातार सायरन बज रहा था.

दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि आज सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर मिली. क्यूआरटी मौके पर पहुंच गई. सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं, फ्लाइट की जांच की जा रही है.

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E2211 के टॉयलेट में एक टिशू पेपर पाया गया, जिस पर ‘बम’ शब्द लिखा हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने निरीक्षण किया, लेकिन कुछ नहीं मिला.

इंडिगो की तरफ से जारी आधिकारीक बयान में कहा गया है कि बम की धमकी मिलते ही सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया गया और एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को सुदूर खाड़ी में ले जाया गया. सभी यात्रियों को आपातकालीन निकास के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद, फ्लाइट को वापस टर्मिनल क्षेत्र में तैनात किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top