नई दिल्ली। देश में तीसरे चरण का मतदान के दौरान ही कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस की पूर्व नेता और मीडिया को-ऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में राधिका खेड़ा के साथ ही फिल्म कलाकार शेखर सुमन ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली है. बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने दोनों को ज्वाइन करवाया है. इस दौरान शेखर सुमन ने कहा- मैं खुद को नेता नहीं मानता लेकिन हमारा भी एक सामाजिक दायित्व है. हम भी अपने देश को विकसित देखना चाहते हैं, उसमें योगदान देना चाहते हैं.
बीजेपी में योगदान करने के बाद शेखर सुमन ने ये भी कहा कि उन्हें कल तक पता नहीं था कि वो आज बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीवन में बहुत कुछ अनायास हो जाता है, मैं बीजेपी में सकारात्मक सोच के साथ आया हूं. मुझे भगवान का आदेश मिला और मैं बीजेपी में शामिल होने आ गया.
फिल्म-टीवी और थिएटर के एक्टर शेखर सुमन साल 2009 में बिहार में पटना साहिब से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. उस साल उन्होंने बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा से मुकाबला किया था. शत्रुघ्न सिन्हा तब बीजेपी में थे. उस साल शेखर सुमन को करारी हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इसके बाद साल 2012 में ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.
वहीं बीजेपी ज्वाइन करने के बाद राधिका खेड़ा ने कहा कि- मैं दो दिन पहले तक कांग्रेस में थी. अपने जीवन के 22 साल पार्टी को दे दिया. मैं कहना चाहती हूं कि जो अपना घर नहीं संभाल पा रहे, वो 5 न्याय में से एक महिला न्याय की बात करते हैं.
राधिका खेड़ा का कहना है कि मुझे पहले यकीन नहीं था कि कांग्रेस सनातन विरोधी है लेकिन जब मुझे वास्तविकता पता चली तब मुझे पार्टी छोड़ने का फैसला करना पड़ा. राधिका खेड़ा का कहना था कि महात्मा गांधी भी तो रघुपति राघव राजा राम कहा करते थे.