अमित शाह, प्रहलाद जोशी, नारायण राणे, तीसरे चरण के रण में पीएम मोदी के इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग आज मंगलवार (7 मई) को शुरू हो चुकी है. आज मोदी मंत्रिमंडल के 10 सदस्य चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. आज जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके इनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर देगी.

तीसरे चरण में जिन सीटों पर चुनाव होगा उनमें गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की नौ, छत्तीसगढ़ की सात, बिहार की पांच, असम की चार और गोवा की दो सीट के चुनाव शामिल हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे हैं ये मंत्री
अमित शाह, गृह मंत्री (गांधीनगर)
प्रहलाद जोशी, संसदीय कार्य मंत्री (धारवाड़)
नारायण राणे, MSME मंत्री (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग)
ज्योतिरादित्य सिंधिया, नागरिक उड्डयन मंत्री (गुना)
मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य मंत्री (पोरबंदर)
पुरुषोत्तम रुपाला, पशुपालन मंत्री (राजकोट)
श्रीपद नाइक, पर्यटन राज्यमंत्री (नॉर्थ गोवा)
एस पी सिंह बघेल, स्वास्थ्य राज्यमंत्री (आगरा)
देवू सिंह चौहान, संचार राज्यमंत्री (खेड़ा)
भगवंत खूबा, रसायन-उर्वरक राज्यमंत्री (बीदर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top