नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जम्मू और कश्मीर में भी मतदान जारी है। अनंतनाग-राजौरी से लोकसभा उम्मीदवार और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत की।इस दौरान उन्होंने कहा, पुलवामा पीडीपी का गढ़ रहा है, लेकिन यह केवल पुलवामा के बारे में नहीं है, बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर के बारे में है। अब यह राज्य को खुली जेल में बदल दिया गया है. 2019 से बिजली के बिल दस गुना बढ़ा दिए गए हैं। युवा बेरोजगार हैं और उन्हें राज्य के बाहर की जेलों में बंद किया जा रहा है। इसलिए इस उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है।
#WATCH | Pulwama, J&K: PDP President & Lok Sabha candidate from Anantnag-Rajouri, Mehbooba Mufti says, "Pulwama has been the stronghold of PDP and it's not about Pulwama only but the entire Jammu & Kashmir. The state has been converted into an open jail after 2019, electricity… pic.twitter.com/QOPg0A0W28
— ANI (@ANI) April 19, 2024
राज्य के खुली जेल में बदलने वाली बात महबूबा पहले भी कह चुकी हैं। इससे पहले जब उन्होंने अपनी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनावी एजेंडे की घोषणा की थी, तब भी कहा था कि जम्मू-कश्मीर को “खुली जेल” में बदल दिया गया है। मुफ्ती ने कहा था, मैंने इस थोपी गई चुप्पी, गिरफ्तारियों और यहां व्याप्त घुटन के माहौल के खिलाफ आवाज उठाने के लिए अपना चुनाव अभियान शुरू किया है।
उन्होंने कहा था, पुलवामा और शोपियां ने हमेशा हमारा समर्थन किया है। मैंने अपना अभियान यहीं से शुरू किया है। मुझे उम्मीद है कि लोग हमारी आवाज को सफल बनाएंगे।