टिहरी। बताते चले कि धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में आज प्रातः 9:30 बजे प्राचार्य प्रोफेसर आर के उभान ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत समारोहक डॉ जितेंद्र नौटियाल ने निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड के संदेश को उपस्थित कार्मिकों और छात्रों के सम्मुख पढ़कर सुनाया।
तत्पश्चात कॉलेज कार्मिकों एवं छात्रों ने कालेज परिसर में प्रभात फेरी निकाली। स्वतंत्रता सेनानी अमर रहें,भारतीय संविधान अमर रहे, के गगन भेदी नारों के साथ रैली का समापन कॉलेज प्रांगण में हुआ। उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर आर के उभान ने संविधान में प्रदत कर्तव्यों की ओर इशारा करते हुए उन्हें विकास का मूल मंत्र बताया तथा प्रत्येक व्यक्ति को उन्हें अपने जीवन में अनुसरित करने का सुझाव दिया। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आशुतोष शरण ने विकास के प्रजातांत्रिक मॉडल को सर्वोत्तम बताया। डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने विकसित भारत की कल्पना दुनिया के विकसित राष्ट्रों से अलग राम राज्य के प्रजातांत्रिक मूल्यों पर आधारित राष्ट्र से की है।
समारोह में डॉ राजपाल रावत ,विपेन्द्र नारायण कोटियाल डॉ संजय महर , डॉ संजय कुमार छात्र संघ अध्यक्ष नितिन नेगी एवं छात्र तनवीर आलम ने भी अपने विचार रखें। सभा का संचालन कॉलेज समारोहक डॉ जितेंद्र नौटियाल ने किया। जलपान और मिष्ठान वितरण के साथ समारोह का समापन हो गया। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त अध्यापक,कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।