नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ताजा रिपोर्ट ने भारत में टीबी की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई है। मंगलवार, 29 अक्टूबर को प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के कुल टीबी मरीजों में से 26% भारत में हैं। WHO की यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब भारत ने वर्ष 2025 तक टीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है, जो वैश्विक लक्ष्य से पांच साल पहले का है।
30 देशों की सूची में भारत शीर्ष पर
ग्लोबल ट्यूबरक्लोसिस रिपोर्ट 2024 के अनुसार, 30 देशों की सूची में भारत सबसे ऊपर है। रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य देशों में इंडोनेशिया (10%), चीन (6.8%), फिलीपींस (6.8%), और पाकिस्तान (6.3%) का संयुक्त योगदान 56% है।
टीबी बन रहा प्रमुख संक्रामक रोग
रिपोर्ट के अनुसार, टीबी एक बार फिर कोविड-19 को पीछे छोड़ते हुए प्रमुख संक्रामक रोग के रूप में उभर रही है। 2023 में लगभग 8.2 मिलियन लोगों में टीबी का निदान किया गया, जो 1995 में वैश्विक टीबी निगरानी शुरू होने के बाद से अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। यह संख्या 2022 के 7.5 मिलियन से उल्लेखनीय वृद्धि को भी दर्शाती है।