हर संभावित खतरे से लड़ने को तैयार
चमोली गैरसैण:उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने बताया की प्रशासन कोरोना संक्रमण के हर संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों को सतर्कता से देखा जा रहा है । राजस्थान और अन्य दूसरे राज्यों से आए 14 लोगो को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। तथा उनके लिए क्वॉरेंटाइन वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 14 दिनों के समय सीमा पूरी हो चुकी है। ऐसे लोगों को घर भेज दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति बाहर से गांव मे आ रहा है उसकी सूचना तुरन्त गैरसैंण प्रसाशन को दें।बेवजह बाजारों मैं भीड़ इकठ्ठा ना करें व सभी लोग पूर्ण रूप से लॉक डाउन व सोशियल डिस्टेंसिग का पालन करें।
गैरसैण। उप जिलाधिकारी के मुताबिक आपदा में तमाम चीजें एक साथ चल रही है। किसी को भी कम या अधिक महत्वपूर्ण की श्रेणी में नहीं रख सकते। सब कुछ एक साथ चलता है। लॉक डाउन के पालन से लेकर लोगों को आवश्यक सामान की आपूर्ति सब्जी, राशन, दवा और अन्य इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध करानी है। साथ ही बाहर से जरूरी सामान की आपूर्ति का भी इंतजाम करना है। उन्होंने सरकार की ओर से गरीबों के लिए बनाए जा रहे। राशन किट का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लोगों को इलाज और क्वॉरेंटाइन भी करना है। सब कुछ एक साथ चलता है।उप जिलाधिकारी ने आइसोलेशन वार्ड की साफ सफाई और सैनिटाइज पर विशेष ध्यान रखने को कहा है। कोरोना वायरस को लेकर क्षेत्र वाशियों से अपील। की लॉक डाउन का पालन करे और प्रशासन का सहयोग करे।