उत्तराखंड के हर विभाग में होगी युवा पेशेवरों की तैनाती।
उत्तराखंड के हर विभाग में अब दो पेशेवर युवा तैनात किए जाएंगे। इन्हें 15 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा और इनकी नियुक्ति 11 महीने के लिए होगी। एक साल का एक्सटेंशन भी दिया जा सकेगा। सरकार ने संशोधित युवा पेशेवर नीति जारी कर दी है। इसके तहत किसी विभाग में यदि ज्यादा जरूरत हो तो वहां मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की संस्तुति पर नियुक्ति की जा सकेगी। युवा पेशेवर ऐसे प्रोजेक्ट तैयार करेंगे, जिससे उत्तराखंड के लोगों को फायदा हो। 20 से 30 वर्ष के युवा ही तैनात किए जाएंगे। इसके लिए विज्ञप्ति प्रकाशित होगी। टीए और डीए भी दिया जाएगा।
Loading...