27 अगस्त से खेला जाएगा एशिया कप
Thu, 4 Aug 2022

कोलंबो। एशिया में क्रिकेट का सबसे बड़ा आयोजन एशिया कप 27 अगस्त से खेला जाएगा। एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने यह जानकारी दी। एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने ट्वीट किया, इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। एशियाई वर्चस्व की लड़ाई 27 अगस्त को शुरू हो रही है और 11 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा।
एशिया कप का 15वां संस्करण आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले आदर्श तैयारी का काम करेगा। संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त को श्रीलंका अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। भारत इस आयोजन में अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। एशिया कप का फाइनल 11 सितंबर को दुबई में आयोजित होगा।