विगत 24 जुलाई को रायपुर के गदेरे में बहा था व्यक्ति, SDRF कर रही गहन सर्चिंग
Sat, 30 Jul 2022

देहरादून। बीती 24 जुलाई को भगत सिंह कॉलोनी, रायपुर देहरादून में एक बरसाती नाले को पार करते समय स्कूटी सवार 02 लोग गदेरे की चपेट में आ गए थे। एक युवक को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया था जबकि अन्य व्यक्ति गदेरे में बह गया था। उपरोक्त घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से SDRF टीम द्वारा घटना के दिन से ही घटनास्थल पर सर्चिंग आरम्भ की गई।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा विगत 05 दिनों से विषम मौसम व परिस्थितियों में सर्चिंग अभियान चलाते हुए रायपुर से भगत सिंह कॉलोनी, मोहिनी रोड पुलिया, रिस्पना पूल, दीपनगर फाटक, दुधली, डोईवाला खैरी के मध्य नालों, पुलिया व संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है। परन्तु वर्तमान तक उक्त व्यक्ति का कुछ पता नही चल पाया है।
लापता व्यक्ति:- सरफराज खान, 44 वर्ष, निवासी- अधोइवाला, रायपुर देहरादून।