जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और डोडा जिले में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके
Thu, 19 Jan 2023
जम्मू-कश्मीर। किश्तवाड़ और डोडा जिले में वीरवार दोपहर को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 दर्ज की गई। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
फिलहाल किसी भी हिस्से से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। कुछ सेकेंड के लिए आए झटकों से कई इलाकों में लोग घरों से बाहर आ गए। एक पखवाड़ा पहले भी प्रदेश में जम्मू, राजोरी, पुंछ, कठुआ, श्रीनगर आदि जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर में भूकंप के लिहाज से कई क्षेत्र संवेदनशील हैं। इन इलाकों में नियमित रूप से झटके महसूस किए जाते रहे हैं। प्रदेश कई बार भूकंप के बड़े झटके भी झेल चुका है।