राष्ट्रपति की 38 साल की गर्लफ्रेंड फिर हुई गर्भवती, पुतिन हुए उदास
Wed, 11 May 2022

मास्को। रूस के 69 साल के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 38 साल की गर्लफ्रेंड अलीना कबाएवा एक बार फिर से गर्भवती हैं। पुतिन के पूर्व ओलंपिक जिमनास्ट अलीना से दो बच्चे पहले से ही हैं। पुतिन अब और बच्चे नहीं चाहते थे और यही वजह है कि इस खबर के आने के बाद वह हैरान हैं। अलीना फिर से गर्भवती हैं। सूत्रों के मुताबिक पुतिन को जब अलीना के गर्भवती होने की सूचना दी गई तब वह लाल चौक पर रूस के विक्ट्री डे परेड की तैयारी कर रहे थे। एलिना एक बार फिर गर्भवती हैं।
पुतिन को पता चला है कि उनकी प्रेमिका गर्भवती हैं और उनके हावभाव से लग रहा है कि ये नियोजित नहीं था। हमने कल ही प्रत्यदर्शियों के हवाले से बता दिया था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उदास और कुछ अलग लग रहे थे।’