दुखद खबर: छत्तीसगढ़ में BSF की नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 4 जवान शहीद 2 घायल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान शहीद हो गए हैं। जबकि दो अन्य घायल हैं। नक्सल रोधी अभियान के डीआईजीपी पी सुंदरराज ने कहा, ‘सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 114 बटालियन के चार जवान शहीद हो गए हैं जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।’
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब कुछ हफ्तों बाद ही राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। नक्सलियों ने चुनावों का बहिष्कार करने की धमकी दी है। राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने चुनाव के मद्देनजर नक्सल रोधी अभियान तेज कर दिए हैं।
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों- 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को चुनाव होंगे। 23 मई को मतगणना होगी। इससे पहले 31 मार्च को तीन माओवादी जिसमें एक महिला भी शामिल थी उन्हें दंतेवाड़ा जिले से गिरफ्तार किया गया था। यह सभी चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए कथित तौर पर बम प्लांट करने वाले थे।
बताया जा रहा है कि सुबह 11.45 पर शुरू हुई ये मुठभेड़ लगातार जारी है। नक्सलियों ने BSF की 114वीं बटालियन की टीम को निशाना बनाया है। हालांकि अब तक खबर ये मिल रही है कि इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है।
#UPDATE : 4 BSF jawans have lost their lives in an encounter with Maoists in Kanker, Chhattisgarh https://t.co/zs8K25iF87
— ANI (@ANI) April 4, 2019