सोशियल मीडिया पर वाइरल हो रहे विडियो ने इस कहावत को सच कर दिया कि बुरे कार्य का फल भी बुरा ही होता है।
India times desk | बुरे काम का नतीजा हमेशा बुरा ही होता है। ये बातें अक्सर घर के बड़े बूढों से सुनने को मिलती हैं, लेकिन हम उनके ऊपर गौर नहीं करते। लेकिन आज आपके लिए एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके ऊपर आप गौर भी करोगे और घर के बड़े बूढों की कही बात भी सिद्ध हो जायेगी। हमें ये सुनने को मिलता है कि इंसान को अपने कर्मों का फल इसी जीवन में मिल जाता है। इससे मिलता जुलता एक कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक मिनट के इस वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर कार के ऊपर ईंट फेंकता है और वह उछलकर उसी के चेहरे पर लगती है। इसके बाद वह कराहने लगता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह सीसीटीवी फुटेज डरहम के ब्रैंडन का है, जहां 5 अक्टूबर को इस शख्स ने कार चोरी की कोशिश की थी। सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘त्वरित कर्मफल’ बता रहे हैं। जिसका मतलब है कर्म का फल उसी समय ( तुरंत ) मिल जाना। वीडियो को कार के मालिक मार्टिन क्रेग ने शेयर किया है। वीडियो में एक शख्स हुडी जैकेट पहनकर कार की तरफ आता है। इसके बाद वह एक ईंट उठाकर कार की तरफ फेंकता है। इसके बाद वही ईंट उछलकर उस शख्स के चेहरे पर जा लगती है और वह कराहने लगता है।