अदनान सामी से फैन ने पूछा- 14 अगस्त को क्यों नहीं मनाया स्वतंत्रता दिवस ?
मुबई,एजेंसी। मशहूर सिंगर अदनान सामी को भारत आए हुए 19 साल हो गए हैं और उनके पास भारतीय पासपोर्ट भी है। 2015 में अदनान सामी को भारत की नागरिकता मिल गई थी। इससे पहले उनके पास पाकिस्तान का पासपोर्ट था। भारत का नागरिक होने पर अदनान सामी को कई बार ट्रोल किया जा चुका है।
अब एक बार फिर ऐसा ही हुआ, पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर एक फैन ने उनसे ट्विटर पर पूछा कि उन्होंने इस अवसर पर कोई ट्वीट क्यों नहीं किया ? अदनान ने अपने इस फैन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, मैं करूंगा… लेकिन कल।
और आज भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अदनान ने उस के अलावा सभी फैन्स को शुभकामनाएं दी और लिखा कि सारे जहां से अच्छा.. हिंदोस्तान हमारा…हम बुलबुले है इसके….ये गुलसितां हमारा !
Loading...