Uttarakhand Breaking : कालाढूंगी का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 23
उत्तराखंड में आज कोरोना का एक और मामला सामने आया है। नैनीताल के कालाढूंगी निवासी एक युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। वहीं, रामनगर संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए युवक को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि प्रदेश में अब तक आए पॉजिटिव मामलों में सभी संक्रमित बाहरी राज्यों से उत्तराखंड लौटे हैं। स्थानीय स्तर पर यह पहला मामला सामने आया है। वहीं, देहरादून के तीन कोरोना संक्रमित जमाती अभी यूपी में भर्ती हैं।
Loading...