कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में आज 31 नये कोरोना पॉजिटिव, 3124 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
उत्तराखंड में आज रविवार को 31 लोगों में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद राज्य में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 3124 हो गई है, इसमें से 2524 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रविवार शाम 7 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज देहरादून जिले से 12, नैनीताल से 7, उत्तरकाशी से 4, ऊधम सिंह नगर से 4, अल्मोड़ा, बागेश्वर, हरिद्वार और पौडी गढ़वाल से एक एक कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिले है।
इसके अलावा आज उत्तराखंड में 22 लोग कोरोनावायरस से जंग जीतकर, अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। राज्य में अब 530 एक्टिव केस है जबकि 42 लोगों की मौत हो चुकी है।
Loading...