ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर मस्जिदों में अमर और चैन की दुआ से हुई पाक नमाज
देहरादून। ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है। देहरादून शहर की दो मुख्य ईदगाहों के साथ-साथ सभी मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई और नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए अमन और चैन की दुआ मांगी।
Loading...
बता दें कि बकरीद की तैयारियों में नमाज के लिए ईदगाहों और मस्जिदों में सफाई का काम एक दिन पूर्व पूरा कर लिया गया था। इस समय पलटन बाजार, मुस्लिम कॉलोनी, धामवाला, माजरा, करनपुर, डालनवाला, आजाद कॉलोनी, इनामुल्ला बिल्डिंग आदि इलाकों में भी काफी चहल-पहल रही।
Loading...